Shubman Gill’s painstaking knock of a 19-ball 11 finally came to an end with an unfortunate run-out in the ongoing encounter against Rajasthan Royals in Mumbai. It all happened during the fourth ball of the sixth over when Shubman Gill jammed out a Mustafizur Rahman towards cover and set off for a non-existent run. The problem was that Jos Buttler moved quickly to his right, picked up the ball, and under-armed it straight onto the stumps. Shubman Gill, who had earlier got a reprieve when Yashasvi Jaiswal dropped him at sweeper-cover, made the desperate dive and was still ended up being a yard short of the crease.
जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने कीपिंग नहीं दी है. संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते हैं. पर फील्डिंग में जोस बटलर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में शामिल जोस बटलर ने अपनी शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया है. जोस बटलर ने शुभमन गिल को एक दम जोंटी रोड्स के स्टाइल में रन आउट किया है. हुबहू जोंटी रोड्स की तरह. जोस बटलर ने मैच के दौरान हवा में उछलकर शुभमन गिल को चलता किया. बात छठे ओवर की है. पावरप्ले का आखिरी ओवर. और अब तक विकेट नहीं गिरा था. ऐसे में संजू सैमसन ने मुस्तफिजुर रहमान को अटैक पर लगाया. ओवर की चौथी गेंद. सीधा योर्कर. जिसे बल्ले से शुभमन गिल ने कवर की दिशा में बड़ी मुश्किल से धकेल दिया. और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि. कॉल नितीश राना का था. शुभमन गिल असमंजस में थे कि रन लूँ या नहीं. और इसी चक्कर में दौड़ पड़े. शोर्ट कवर पर जोस बटलर तैनात थे. उन्होंने तुरंत गेंद को फिल्ड किया.
#RRvsKKR #ShubmanGill #IPL2021